Stock Market Closed: गिरावट से उबरे शेयर बाजार...  427 अंक उछला सेंसेक्स, निवेशकों का विश्वास मजबूत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने से गुरुवार घरेलू शेयर बाजारों में उत्साह देखा गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 426.86 अंक (0.51) प्रतिशत की उछलकर 84,818.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 140.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त में 25,898.55 अंक पर बंद हुआ। 

लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में रौनक लौटी है। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के उपायों के तहत आज 50 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की। दूसरे चरण में 18 दिसंबर को इतने ही मूल्य की और सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की उसकी योजना है। इससे निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। 

निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.01 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.81 फीसदी चढ़ा। ऑटो, धातु, आई, फार्मा, बैंकिंग, रियलिटी, स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में ज्यादा तेजी रही। तेल एवं गैस और मीडिया सेक्टरों के सूचकांक मामूली गिरावट में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल का शेयर करीब पौने तीन प्रतिशत चढ़ा। टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग ढाई प्रतिशत के आसपास तेजी रही। 

अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े। वहीं, एशियन पेंट्स का शेयर लगभग एक प्रतिशत गिरा। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाल निशान में रहे।

ये भी पढ़े : 
चांदी के दाम में उछाल, दस ग्राम का सिक्का 1970 रुपये का...चेक करें आज का रेट

सोर्स : (वार्ता) 

संबंधित समाचार