पीलीभीत: डकैती से सताया डर...पीड़ित के साथ डीएम-एसपी से मिले व्यापारी नेता, मिला सुरक्षा का आश्वासन
पीलीभीत, अमृत विचार: डकैती पीड़ित किराना व्यापारी के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। मुख्य डकैत की जमानत के बाद पीड़ित परिवार को सता रही चिंता से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की गई। अधिकारियों ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया। वहीं, संबंधित थाना पुलिस को भी सतर्कता बरतने निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला महामंत्री शैली अग्रवाल, नगर महामंत्री अलाउद्दीन अंसारी, नगर संरक्षक निमित्त अग्रवाल, अमित अवस्थी, राइस मिल एसोसिएशन पूरनपुर के अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल समेत कई व्यापारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम संजय कुमार सिंह से मुलाकात की।
इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी अविनाश पांडेय से भी मिले व ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूरनपुर के डकैती पीड़ित किराना व्यापारी सुनील गुप्ता भी साथ थे। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 30 जनवरी की रात पांच डकैतों ने असलहों के बल पर सुनील गुप्ता के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती की थी। इस मामले में जेल भेजे गए शातिर डकैत रिजवान कुरैशी को जमानत मिल गई है।
घटना करते वक्त आरोपियों ने परिवार को मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते परिवार की जान पर खतरा बना हुआ है। आरोपी रिजवान पर 41 मुकदमे गंभीर धाराओं के दर्ज हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई।
इस दौरान मीडिया कर्मी सुमित सक्सेना पर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजेश की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर को निरस्त करने की भी मांग की गई है। डीएम-एसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। ना ही समाज में भय फैलने दिया जाएगा। व्यापारी परिवार को डरने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान
