संतकबीरनगर में साइबर धोखाधड़ी, 82 लाख रुपये के लेनदेन में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के एक गिरोह द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर युवक से बैंक में खाता खुलवाकर अवैध लेन-देन (फ्राड) करने के मामले में साइबर क्राइम की टीम ने तीन अभियुक्तों को खलीलाबाद तहसील के निकट नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों द्वारा पीड़ित कि खाते से 82 लाख रुपये का लेन-देन किया गया था।

क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 19.12.2025 को पीड़ित राजकुमार गुप्ता निवासी बगहिया थाना कोतवाली खलीलावाद ने थाना साइबर क्राइम पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके लड़के कृष्णा को विश्वास में लेकर सरकारी योजना के लाभ के रूप में पैसा आने की बात कहकर खाता खुलवाया गया। चेकबुक, एटीएम, सिम नम्बर लेकर उक्त खाते में लगभग 82 लाख रुपये का लेने-देन किया गया। पूछताछ करने पर अपशब्द व जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मामला पंजीकृत किया गया था। इस मामले में एसपी संदीप कुमार मीना और एएसपी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने 20 दिसम्बर को सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर लोगों का बैंक में खाता खुलवाकर उसमें अवैध लेन-देन करने के मामले से संबंधित तीन अभियुक्तों प्रशांत यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद, अभिनव पाण्डेय, निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद तथा सुमित विश्वकर्मा निवासी टीचर्स कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद को तहसील खलीलाबाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आम लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के रूप में पैसा आने की बात बताकर उनका खाता खुलवाकर उसका चेकबुक, एटीएम आदि ले लेते हैं तथा साइबर धोखाधड़ी का जो भी पैसा आता है उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर करके निकाल लेते हैं।

संबंधित समाचार