भदोही : शराब के नशे में धुत पिता ने ली मासूम की जान, परिजनों में कोहराम
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में रविवार की अलसुबह शराब के नशे में धुत पिता ने अपने ही चार वर्षीय बेटे की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत पिता ने अपने ही मासूम बेटे की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार रविवार को तड़के गुवाली गांव निवासी रामजी वनवासी शराब के नशे में पत्नी और परिवार से बाद विवाद करने लगा। गुस्से में आकर उसने अपने ही पुत्र विकास (4) को उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से मासूम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
