Bareilly: समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सीबीगंज, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक समुदाय विशेष के लिए भड़काऊ पोस्ट डाल दी। लोगों ने अपनी भावनाएं आहत होने का आरोप लगाकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। दर्जनों लोग सीबीगंज थाने में तहरीर देने के लिए पहुंच गए। सीबीगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया।

गांव जोगीठेर निवासी मुस्तफा रजा ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव ऐना निवासी अरविंद राजपूत ने उनके धर्म को लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। रविवार को जैसे ही पोस्ट की जानकारी लोगों को हुई तो क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। दर्जनों लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौंपा। 

पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। सीबीगंज इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

संबंधित समाचार