Bareilly: बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिये दिया प्रभु यीशु का संदेश...सेंट अल्फोंसस चर्च में क्रिसमस महोत्सव शुरू
बरेली, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र स्थित बिशप कॉनराड जूनियर विंग स्थित सेंट अल्फोंसस चर्च में दो दिवसीय क्रिसमस महोत्सव रविवार से शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह, धर्माध्यक्ष कैथोलिक धर्म प्रांत बरेली डॉ. इग्नेशियस डिसूजा, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉयल एंथोनी ने गया। कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक प्रस्तुत किए गए, जो प्रभु यीशु की महिमा, दुनिया भर में शांति आदि पर आधारित थे।
विशेष बच्चों के नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। परंपरा को आधुनिकता की आवश्यकता, आशा व जीवन-रक्षा, दुनियाभर में शान्ति, भारत में महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन आदि पर कई स्कूलों के बच्चों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहीं। बिशप डॉ. इग्नेशियस डिसूजा ने अपने आशीष वचनों से प्रेम और शांति का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
इससे पहले शिक्षिका अंजु ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मदर टेरेसा स्कूल करेली के विशेष बच्चों ने भाव-भंगिमाओं के जरिये राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।मेले में विभिन्न प्रकार के सामान, खान-पान के स्टॉल व बच्चों के लिए झूले लगे थे। आयोजन में पादरी स्टेनी, आईविन, फ्रेन्को, सचिन, वेनिसस, डोमिनिक, सिस्टर पॉलीन, थेरेसिया, उप प्रधानाचार्य के इग्नेशियस का योगदान रहा।
