Moradabad: दो महीने बाद भी बच्चे का पता नहीं लगा पाई पुलिस
कांठ,अमृत विचार। लापता हुए डेढ़ साल के बच्चे का दो महीने बाद भी छजलैट थाना पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
कांठ कस्बे के मौहल्ला नवादड़ी का रहने वाला अंकित छजलैट में मुरादाबाद-बिजनौर मार्ग के किनारे डेरा डालकर जड़ी-बूटी व देसी दवाइयां बेचता है। उसके साथ यहां डेरे में उसकी पत्नी और बच्चे भी रहते हैं। 16 अक्तूबर 2025 की शाम अंकित का डेढ़ साल का बेटा मोहन डेरे के बाहर पड़ी चारपाई पर खेल रहा था ।
यहां से लापता हो गया था। पुलिस ने अपहरण की एफआईआर भी दर्ज की थी। तभी से बच्चे की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है।
कार सवार नशेड़ियों ने दो भाइयों को चाकू से किया घायल
खेत पर जा रहे दो भाइयों पर कार में सवार चार नशेड़ी चाकू से हमला कर फायर करते हुए फरार हो गए। रविवार को ग्राम मुख्तियारपुर नवादा निवासी राजीव कुमार, उसके भाई संजय कुमार बिश्नोई अपने खेत पर जा रहे थे। आशा पुर कॉलोनी के निकट ट्रांसफार्मर के पास कार में चार नशेड़ी बैठे थे। नशेड़ियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे तो हमलावर तमंचे से फायर कर भाग गए।
इसके बाद ग्रामीण घायलों को लेकर थाना कांठ पहुंचे और पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करने की बात कही है। थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ सुदेशपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
