इन चार दिनों रात 11 बजे तक खुली रहेंगी शराब दुकानें... साल के अंत में शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने उप्र. में नववर्ष से पहले शराब प्रेमियों को राहत देने वाली सूचना जारी की है। सूचना के मुताबिक, 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें रात दस बजे के बजाय रात 11 बजे बंद होंगी। यह तारीखें 24 और 25 दिसंबर के बाद 30 और 31 दिसंबर होंगी।
दरअसल, क्रिसमस को देखते हुए 24 और 25 दिसंबर को दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है। इसी तरह नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 30 और 31 दिसंबर को भी मदिरा की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी। माना जा रहा है कि यह फैसला उन दिनों देर रात शराब की मांग होने के मद्देनजर लिया गया है। हालांकि, पूर्व में भी कुछ खास तारीखों पर शराब की दुकान खुलने का समय बढ़ाया गया है।
