Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस लेट, फिर नहीं दिया डिनर, रेलमंत्री से शिकायत
राजधानी, श्रमशक्ति समेत 160 से अधिक ट्रेनें लेट, ट्रेनों की लोकेशन नहीं
कानपुर, अमृत विचार। राजधानी, तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों में भी यात्री भूखे पेट सफर करने को मजबूर हैं। दिल्ली से कई घंटे लेट कानपुर आ रही एक छात्रा का आरोप है कि यात्रियों को डिनर नहीं दिया गया जिससे यात्रियों को भूखा रहकर सफर करना पड़ा। छात्रा ने रेलवे अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ट्रेनों में यात्रियों का ख्याल रखा जाए और जो वीआईपी ट्रेनें लेट हो रही हैं, उनमें खाना जरुर परोसा जाए।
शनिवार को गाड़ी संख्या 22416 वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी से शाम 6 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन में जल निगम कर्मचारी नेता प्रताप साहनी द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से की गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी कोच नंबर सी 8 सीट नंबर 34 पर कानपुर के लिए यात्रा पर थी।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि ये वीआईपी ट्रेन कई घंटे लेट रही और रात 12 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची लेकिन इस ट्रेन में किसी यात्री को कुछ भी डिनर नहीं दिया गया जबकि रेलवे नियमानुसार प्रीमियम ट्रेन में 3 घंटे लेट होने की स्थिति में डिनर देने का प्राविधान है।
उधर कोहरे के चलते सेंट्रल स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनें तीसरे दिन आ रही हैं। शनिवार को नई दिल्ली से कानपुर आने वाली शताब्दी रविवार को भोर में कानपुर पहुंची। इसी प्रकार 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटे लेट रही। कई स्पेशल ट्रेनें 35 से 40 घंटे तक लेट रहीं।
ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर का हॉल पूरी तरह फुल रहा जिससे स्टेशन के निकास एवं प्रवेश द्वार से निकलना दूभर हो गया। इसी प्रकार गोविंदपुरी स्टेशन पर हजारों यात्री ट्रेन के इंतजार में रातभर स्टेशन के प्लेटफार्म पर ठंडी हवा के बीच रहने को मजबूर हुए। कानपुर में लगभग 3782 यात्रियों ने अपना टिकट वापस करा दिया।
चारों फ्लाइट फुल रही, थोड़ा लेट
कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेहरे पर खुशी इस बात की रही कि दिल्ली और लखनऊ जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाइट कोहरे के चलते रविवार को निरस्त कर दी गई लेकिन कानपुर की चारों फ्लाइट कोहरे में भी कानपुर आई और यात्रियों से फुल रहीं।
रविवार को हैदराबाद की फ्लाइट 178 यात्रियों को लेकर कानपुर आई और 213 यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरा। बेंगलुरु की फ्लाइट में 172 यात्री आए और 177 यात्री बेंगलुरु के लिए कानपुर से रवाना हुए। दिल्ली की फ्लाइट में 144 यात्री आए और 178 यात्री दिल्ली के लिए उड़ान भरा। मुंबई की फ्लाइट में भी 180 यात्री आए और 185 यात्रियों ने मुंबई के लिए रवाना हुए।
