स्मार्ट मीटर घोटाले के खिलाफ आप लड़ेगी लड़ाई... बोले संजय सिंह- मीटर के नाम पर जनता से खुली लूट
लखनऊ, अमृत विचार : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता से स्मार्ट मीटर के नाम पर खुली लूट की जा रही है। सरकार का यह आदेश न केवल जनविरोधी है, बल्कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट का खुला उल्लंघन भी है, जिसमें उपभोक्ता की सहमति के बिना किसी घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक है। लेकिन आप स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार के इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करती है और सड़क से संसद और जरूरत पड़ी तो न्यायालय तक इस लड़ाई को लड़ेगी।
राज्यसभा सांसद रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। बताया कि 2018 में टूजी स्मार्ट मीटर लगाने का 8 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, जिसके तहत लगभग 12 लाख घरों में मीटर लगाए गए और 40 लाख घरों में लगाने का लक्ष्य था। लेकिन अब अचानक बिजली विभाग ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि अब टूजी मीटर हटाकर फोर जी मीटर लगाए जाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि सरकार यह बताए कि जब फोर जी मीटर ही लगाने थे, तो 2018 में टूजी मीटर क्यों लगाए गए। जनता की गाढ़ी कमाई 959 करोड़ रुपये का हिसाब कौन देगा।
