आगरा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, पांच घायल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। थाना बाह इलाके के बिजकौली गांव में हुए हादसे से कोहराम मच गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग निर्माणाधीन दीवार के पास बैठ कर अलाव ताप रहे थे। अचानक से निर्माणाधीन दीवार भर भरा कर गिर गई जिसमें अलाव ताप रहे लोग मलबे में दब गए।
हादसा होते ही गांव के लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया और मलबे से सात लोगों को गंभीर घायल हालत में बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से बाद में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आसपास हादसा हुआ। पुलिस को सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई।
उप जिला अधिकारी समेत प्रशासन के कई अधिकारी भी पहुंच गए। इस हादसे में घायल हुए सात लोगों में से इलाज के दौरान 45 वर्षीय योगेश और 65 वर्षीय हीरालाल की मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में भर्ती सभी पांच लोगों की हालत अभी सामान्य और खतरे से बाहर हैं।
