क्रिसमस का जश्न  : कैरल्स गाकर दिया प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च की कॉयर ने रविवार शाम को 10 गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश और उनके संसार में आने का उद्देश्य बताया। सभा का आरंभ अरुण आर सिंह की आराधना से हुआ। इसके बाद पादरी सुनील मसीह, मेलरीड मसीह, पादरी केवी एडमंड, प्रिमरोज एडमंड, पादरी प्रमोद नंदा, शोभा नंदा, पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन, डॉ. विनोद पागरानी, जगदीश पाटनी, पार्षद राजेश अग्रवाल, डॉ. डोनाल्ड बी लाल और अंशुमान पैट्रिक ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। जन प्रतिनिधियों ने मसीही समाज को बड़े दिन की बधाइयां दीं।

कमेंटरी के माध्यम से डॉ. जेसिका बलदेव ने प्रत्येक गीत के महत्व के संदेश को समझाया। डॉ. सलील बलदेव के निर्देशन में कॉयर ने 10 बड़े दिन के गीतों को गाकर समा बांध दिया, जिसमें चुप है चंदा, चुप है तारे, सारे जहां के लोगों आओ, आओ दाऊद के शहर में आदि गीतों को सराहा गया। गिटार पर संगत जोशुआ बेली ने की और दयानिधि दिल्लू ने विशेष गीत गाया। नीलिमा बेली, कुमकुम चंद, अनिता पॉल, ममता मैसी, अनूप सिंह, विनीत सहाय, रीना प्रसाद, ममता दास, एवलिन दास, एंजेल, जायना की मधुर आवाजों से आराधना सभा भक्तिमय हो गई। आराधना सभा का समापन पादरी सुनील मसीह के आशीष वचन से हुआ।

मेले में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
क्रिसमस मेले का आयोजन चर्च परिसर में किया गया। जिसमें खानपान, क्रिसमस के सजावट के सामान, झूले, विभिन्न प्रस्तुतियों ने आयोजन की रौनक को बढ़ाया। मेले में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मेथोडिस्ट यूथ फेलोशिप, चर्च की महिला समिति, वार्न बेबी फोल्ड, सन्डे स्कूल, के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। मेले में मिस्टर मेला, मिस मेला, बेस्ट कपल, टैलेंट शो आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मेले के सफल आयोजन में अंशुमान पैट्रिक, विजय मैसी, डॉ. प्रियंका मसीह, निश्चय घोष, वंश, ऋषि आदि का सहयोग रहा।

 

संबंधित समाचार