फतेहपुर में बहू ने ढाया कहर : ससुर को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने रिश्ते को ताक पर रखकर अपने ससुर को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस मामले में खागा कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के धूमनगंज गांव निवासी यूसुफ (93) का आरोप है कि वह शुक्रवार की सुबह किसी काम से जा रहा था तभी उसकी पुत्रवधू सकीना, उसकी मां नूर जहां, भाई सलमान और पिता पीरु ने मिल कर उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया। 

आसपास के लोगों ने किसी तरह से बुजुर्ग को बचाया और अस्पताल में दाखिल कराया। इस मामले में ससुर की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

संबंधित समाचार