बाराबंकी : झूठ बोलकर आठ माह पहले किया तीसरा निकाह, विरोध पर की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पति के पहले दो निकाह छिपाकर आठ माह पहले तीसरी शादी रचाने का पता चलने पर जब विवाहिता ने विरोध किया तो उससे मारपीट करते हुए धमकी दी गई। प्रताड़ना से तंग विवाहिता मायके आ गई। अब पीड़िता ने ससुरालियों के साथ मध्यस्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

शहर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी चौराहा के निकट राहत नगर की रहने वाली शबा पुत्री मो. कलीम ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह इसी साल 15 मई को मो. अहमद निवासी छितवापुर रोड हुसैनगंज लखनऊ से हुआ था। शादी पर उसके पिता ने जमकर खर्च किया। 

पीड़िता का कहना है कि ससुराल पहुंचते ही सास, ससुर और ननदों द्वारा कम दहेज लाने का ताना देते हुए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। विवाह के बाद उसे जानकारी मिली कि पति अहमद के पहले से दो निकाह हो चुके हैं यह जानकारी उससे छुपाई गई थी। 

इस पर सवाल उठाने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारकर दफना देने की धमकी दी गई। यह भी आरोप कि 17 मई की रात उसके पति और ननदोई द्वारा कमरे में घुसकर दोबारा दहेज की मांग करते हुए मारपीट की गई। 

सूचना देने पर ससुराल पक्ष ने उसे चुप रहने की नसीहत दी। बाद में मायके वालों के पहुंचने पर उनके साथ भी अभद्रता की गई, जिसके बाद पीड़िता मायके लौट आई। समझौते के प्रयास असफल रहे और दोबारा ससुराल जाने पर भी उसके साथ अत्याचार किया गया।

संबंधित समाचार