शर्मनाक : बाराबंकी में दुष्कर्म से आहत किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान, स्कूल बैग मिला सुसाइड नोट...
बाराबंकी, अमृत विचार। डरा धमकाकर एक साल से दुराचार की पीड़ा सह रही आहत किशोरी ने फंदा लगाकर जान दी थी। किशोरी की मां को उसकी पीड़ा का पता स्कूल बैग से मिले सुसाइड नोट से चला। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव की एक किशोरी का शव फंदे से लटका मिला था। उस समय परिजन कारण का पता नहीं लगा सके। अब मृत किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव का ही युवक आदित्य पुत्र पद्मचंद्र करीब एक वर्ष से उनकी नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर जबरन दुराचार करता रहा। लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से टूट चुकी किशोरी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी, लेकिन सामाजिक बदनामी के भय के चलते उस समय परिजन पूरी सच्चाई सामने नहीं ला सके। बाद में मृतका के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने आरोपी युवक द्वारा दी जा रही प्रताड़ना और उत्पीड़न का विस्तार से उल्लेख किया। इसी पत्र के आधार पर परिजनों ने दोबारा पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
