Bareilly: पुलिस पर फायरिंग कर पेट्रोल बम फेंकने में 12 पर चार्जशीट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करने और पेट्रोल बम फेंकने के मामले में मठ चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौलाना तौकीर रजा समेत 12 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस ने मुकदमे में मौलाना तौकीर रजा समेत तीन आरोपियों को नामजद करते हुए 125 अज्ञात बवालियों को आरोपी बनाया था। विवेचना के दौरान नौ और बवालियों के नाम प्रकाश में आए हैं। दावा है कि मौलाना प्रकरण में सभी मुकदमों में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

दरअसल, 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर तौकीर रजा ने लोगों को इस्लामियां ग्राउंड में एकत्रित होने के लिए कॉल किया था। तौकीर ने लोगों से अपील की थी कि इस्लामिया ग्राउंड में बड़ी संख्या में सभी लोग पहुंचे। वहीं प्रशासन ने उन्हें प्रोटेस्ट की अनुमति नहीं दी थी। अनुमति नहीं मिलने के बाद भी तौकीर ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी थी। तौकीर ने वीडियो जारी कर लोगों को उकसाने का काम किया था। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे लोगों को इस्लामिया ग्राउंड आने से रोका गया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इसके बाद पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की गई थी। इसकी शुरुआत इस्लामिया ग्राउंड के पास खलील तिराहे से हुई थी। चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि इस्लामियां कॉलेज पर भीड इकट्ठा होकर शांति व्यवस्था खराब कर रही थी। पुलिस ने सबसे अपील भी किया कि लोग अपने-अपने घर जाएं। इस पर भीड़ में शामिल उपद्रवी उत्तेजित होने लगे और कहने लगे कि मौलाना तौकीर रजा और नदीम खां ने इस्लामियां ग्राउंड में बुलाया है। अगर किसी को रोका तो यहीं पर बहुत बड़ा प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

एफआईआर में कहा गया था कि इस दौरान सरकार विरोधी नारों के साथ आपत्तिजनक नारे गुस्ताखे नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा के नारे लगाए गए। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला किया गया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसमें 22 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिस ने विवेचना के बाद तौकीर रजा, नदीम खां, रईस, फैजुल नवी, आरिफ, अनिस, अफजाल, मुनीर शाफिल, फरहत, नफीस और फरहान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इनमें मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और मोहम्मद रईस को नामजद किया गया था। इसके अलावा अन्य सभी का नाम विवेचना में बढ़ाया गया है।

संबंधित समाचार