बाराबंकी : लोडिंग वाहन की टक्कर से किशोर की मौत, बिना पीएम सुपुर्द-ए-खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरतगंज (बाराबंकी), अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम लोडिंग वाहन की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना बल्लोपुर चौराहे की है। यहां आलवेज पेट्रोल पंप के पास जिबराईल का नौ वर्षीय पुत्र सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान हेतमापुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे निजी वाहन से सीएचसी सूरतगंज ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग वाहन को एक नाबालिग युवक चला रहा था। वाहन पर ओवरलोड टेंट का सामान लदा हुआ था और तेज रफ्तार होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बताया जा रहा है कि यह वाहन टेंट व्यवसाय से जुड़े दलू का था।

घटना के बाद दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया, जिसके चलते देर रात बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कोतवाल आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जानकारी के अनुसार किशोर खेलते समय वाहन से टकराकर घायल हुआ था। पुलिस को घटना की कोई सूचना नहीं दी गई।

संबंधित समाचार