'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने कहा कि “सबको हुनर, सबको रोजगार” अंतर्गत प्रत्येक युवा को रोजगारक्षम, प्रत्येक महिला को सशक्त और प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना मिशन का प्रमुख लक्ष्य है। वर्ष 2047 तक उप्र. को विकसित राज्य बनाने के लिए युवाओं को नई पीढ़ी की तकनीकों से जोड़ना अनिवार्य है।

मिशन निदेशक रविवार को विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय विचार मंथन सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। दीर्घकालिक विकास की आधारशिला के रूप में कौशल विकास, तकनीकी नवाचार और मानव संसाधन सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए “प्रोजेक्ट प्रवीण” के तहत विद्यार्थियों को पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के रोजगार रुझानों के अनुरूप तैयार करना है।

उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे अपने परिसरों में न्यू एज टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करें, जिसके लिए मिशन सब्सिडी और विद्यार्थियों के मोबिलाइजेशन में सहयोग करेगा।

मिशन निदेशक ने उद्योग जगत से सीएसआर के माध्यम से आईटीआई और कौशल संस्थानों में आधुनिक मशीनरी व प्रयोगशाला संसाधन उपलब्ध कराने का भी आह्वान किया। साथ ही बताया कि कौशल पाठ्यक्रमों को उद्योग प्रतिनिधियों, एनसीवीईटी और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझा कर भविष्योपयोगी बनाया जा रहा है।

संबंधित समाचार