पीलीभीत: कम गेहूं खरीद पर पांच एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी, तीन दिन में लक्ष्य नहीं छू पाए तो कार्रवाई तय

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद कम होने पर डीएम ने पांचों तहसीलों के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम ने सभी को तीन दिन के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में गेहूं खरीद को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में चल रहा है। कम खरीद करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद जनपद में गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। पिछले माह हुई समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों पर औसत से कम खरीद होना पाया गया। 

इस पर डीएम संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर के एसडीओ राम दयाल पांडेय, कलीनगर के दिवाकर आर्य, अमरिया के कप्तान सिंह, सदर के सुनील कुमार और पूरनपुर तहसील क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी एसडीओ को तीन दिन के भीतर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने एवं खरीद न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ग्रीस से आए 10 सैलानियों ने की पीटीआर की सैर, वन्यजीवों के दीदार के साथ प्रकृति को करीब से निहार हुए गदगद

 

संबंधित समाचार