Bareilly : यूपी बोर्ड: हाईटेक मॉनिटरिंग से नकल पर रहेगा सख्त पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्ट्रॉन्ग रूम पर रहेगी लगातार नजर, तीन चाबियों से खुलेगी अलमारी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल मुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग ने इस बार सुरक्षा उपायों को बेहद सख्त कर दिया है। प्रश्नपत्रों को रखने की व्यवस्था अधिक सुरक्षित बनाते हुए इन्हें डबल लॉक वाली अलमारियों में रखा जाएगा, जिन तक पहुंच बेहद सीमित अधिकारियों को ही होगी। परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले प्रश्नपत्र संबंधित केंद्रों पर भेज दिए जाएंगे, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

जिले के प्रस्तावित 137 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 49,977 और इंटरमीडिएट में 42,158 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे, जिनकी लगातार निगरानी जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से होगी। डीआईओएस डाॅ. अजीत सिंह का कहना है कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक अलमारियां करने की तैयारी की जा रही हैं, जिनकी तीन अलग-अलग चाबियां स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास होंगी। परीक्षा के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम केवल इन्हीं तीनों की मौजूदगी में खोला जाएगा, जिससे प्रश्नपत्रों तक अनधिकृत पहुंच बिल्कुल असंभव हो जाएगी। हर परीक्षा के शुरू होने से एक घंटा पहले स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा और परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद इसे फिर से लॉक कर दिया जाएगा। इन अलमारियों पर लगातार चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जाएगी, जिसकी लाइव फीड कंट्रोल रूम में देखी जाएगी। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्यों को 24 घंटे मोबाइल ऑन रखना होगा।

संबंधित समाचार