Lucknow News: शहर के पांच उपकेंद्र जल्द होंगे सोलर एनर्जी से लैस... बड़ी फॉल्ट के बाद भी उपकेंद्र रहेंगे रोशन
बिजली सरप्लस होने पर उपभोक्ताओं की जाएगी वितरित
लखनऊ, अमृत विचार: शहर के पांच उपकेंद्र बड़ा फॉल्ट होने पर भी रोशन रहेंगे। इन उपकेंद्रों से सोलर पैनल लगाए जाएंगे, सरप्लस होने पर बिजली उपभोक्ताओं को वितरित की जाएगी। बढ़ती बिजली की मांग और अन्य तकनीकी पहलुओं को देखते हुए कारपोरेशन ने उपकेंद्रों पर सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है।
पावर कारपोरेशन पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले पांच उपकेंद्रों पर सोलर पैनल से बिजली तैयार करेगा। फायदे का आकलन करने के बाद शहर के सभी उपकेद्रों पर सोलर सिस्टम लगाए जाने की संभावना है। राजधानी में लेसा ट्रांस में 64 और सिस गोमती में 95 बिजलीघर हैं। उपकेंद्र पर सोलर सिस्टम को लगाने के लिए अधिकारियों को उपकेंद्र पर जगह का चयन करने के लिए कहा गया है। नियमानुसार सोलर बिजलीघर बनने के लिए 50 मीटर गुणे 50 मीटर की जगह होनी चाहिए। ट्रांसमिशन में कार्यालय बनाने के लिए 100 मीटर गुणा 200 मीटर की जगह निर्धारित की गई है। सोलर पैनल विक्रेता आशुतोष तिवारी ने बताया कि बड़े उपकेंद्रों पर सोलर पैनल लगाने में 5 से 8 लाख रूपयें का खर्च आ सकता है। सोलर पैनल लगने के बाद उपकेंद्रों के सभी हिस्सों में 24 घंटे बिजली रहेगी। इस संबंध में मुख्य अभियंता जानकीपुरम ने कहा कि, पहले पांच उपकेंद्र पर सोलर लगाने के लिए वितरण अवर अभियंताओं से उपकेंद्र की नाप जोख कर रिपोर्ट देने का कहा गया है। लेसा में सोलर पैनल लगाने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी सोलर पैनल को लगाने का काम शुरु किया जा सकता है।
