मारपीट मामला: मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले दिन में, तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- ED ने CM केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल, AAP को भी बनाया आरोपी

संबंधित समाचार