अमेठी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, DM के आदेश पर बदला स्कूलों का समय
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में लगातार बढ़ रही ठंड एवं शीत लहर के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को दस बजे तीन बजे तक कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड एवं घना कोहरा होने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन समस्त परिपदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता,प्राप्त सभी बोर्डों के आठ तक के स्कूलों का संचालन तत्काल प्रभाव से प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक किया जाय।
उन्होंने बताया कि ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर समेकित शिक्षा के अन्तर्गत अनावासीय प्रशिक्षण का संचालन सुचारू रूप से निर्धारित समयान्तर्गत चलता रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों और बच्चों ने राहत की सांस लिया है। खास कर जिन बच्चों के स्कूल का आवागमन वाहन से होता है उन्हें समय परिवर्तन का अधिक लाभ मिलेगा।
