सुलतानपुर : घने कोहरे में अनियंत्रित हुई ट्रक पेड़ से लड़ी, दो की मौत, तीन घायल
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान चौराहे के पास हुई घटना
लंभुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। सुलतानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान चौराहे के पास घने कोहरे में दियरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित सरिया लदी ट्रक पेड़ टकरा गई। जिसमें ट्रक चालक व एक दुकानदार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान चौराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे घने कोहरे में दियरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकरा गई। पेड़ के पास जलेबी की दुकान चला रहे रोहित पुत्र लालजी अग्रहरि उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर की ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं दुकान पर मौजूद मृतक रोहित की मां राजकुमारी उम्र 48वर्ष,नंदलाल पुत्र बचई उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर कुर्मियान व श्रीराम पुत्र जगरूप उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी लम्भुआ लाया गया जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं ट्रक चालक अंकित पाल पुत्र शिव बहादुर पाल निवासी ग्राम इमलिया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या की भी मौत हो गई । जिसे जेसीबी व क्रेन से पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मचारी एवं ग्रामीण की मदद से निकाला गया। मौके पर चश्मदीद रहे ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बगल में चाय पी रहा था इतने तेज रफ्तार ट्रक पेड़ टकरा गई तेज आवाज सुन चौराहे पर अफरा तफरी मच गई । घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई ।
