Bareilly: बिना नंबर की गाड़ी पर लिखा था न्यायालय...अंदर लड़की संग छलक रहे थे जाम, कार की सीज
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट चौराहे पर गैर समुदाय के तीन युवक कार में एक युवती को बिठा कर बुधवार की देर रात जाम छलका रहे थे। इसी दौरान वाहनों की चेकिंग करते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर पहुंचे और कार को सीज कर दिया, जबकि तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सेटेलाइट चौराहे पर देर रात एक कार पर न्यायालय लिखा हुआ था। उस कार में आगे-पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। तीनों युवक युवती के साथ कार में जाम छलका रहे थे। पुलिस को देखते ही वहां से भागने की कोशिश करने लगे।
इसी बीच एसपी सिटी ने कार को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें भी बरामद हुई। इसके बाद कार को सीज कर तीनों को हिरासत में लिया गया, जबकि युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। कार पर न्यायालय लिखाने का कारण पूछने पर बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए लिखाया हुआ था। पुलिस ने तीनों का गुरुवार को शांति भंग में चालान कर दिया।
