Bareilly: 50 हजार से अधिक पीएनजी उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे कनेक्शन
बरेली, अमृत विचार। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) शहरी क्षेत्र के 50 हजार से अधिक पीएनजी उपभोक्ताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से गैस का बकाया बिल जमा नहीं किया है। इन पर करीब 10 करोड़ रुपये का बकाया है। सबसे पहले इनके कनेक्शन काटे जाएंगे।
सीयूजीएल की टीमों के लगातार अपील करने के बावजूद कई उपभोक्ता बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभाग ने निर्णय लिया है कि पहले उपभोक्ताओं के पीएनजी कनेक्शन काटे जाएंगे और साथ ही संबंधित न्यायालय में बकाया वसूली के लिए वाद भी दायर किए जाएंगे। भुगतान न किए जाने की स्थिति में नियमानुसार न्यायालय के माध्यम से बकायेदार उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
इन क्षेत्रों में अधिक बकायेदार
शहर के जोगी नवादा, संजय नगर, दुर्गा नगर एवं आनंद विहार में पीएनजी उपभोक्ताओं पर सर्वाधिक बकाया है। इन इलाकों में सीयूजीएल की टीमें प्रतिदिन उपभोक्ताओं से संपर्क कर बिल जमा करने की अपील कर रही हैं। कानूनी कार्रवाई या कनेक्शन विच्छेदन से बचने के लिए उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। उपभोक्ता सीयूजीएल की आधिकारिक वेबसाइट, फोनपे, पेटीएम, गूगल पे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
इसके अलावा सीयूजीएल के कैंपों, नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा या सीयूजीएल के सेटेलाइट स्थित कार्यालय में भी भुगतान किया जा सकता है। सेटेलाइट कार्यालय में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। ऑफलाइन भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जाना होगा।
जीए हेड जितेंद्र गौतम ने बताया कि किसी भी असुविधा, कनेक्शन विच्छेदन या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपना बकाया बिल शीघ्र जमा करें। बकाया राशि जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे और उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।-
