बीजेपी प्रत्याशी के जीत का परसेंटेज बढ़ाने आया हूं :एके शर्मा
प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने चुनावी जनसभा में गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के समर्थन में शुक्रवार को नगर के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को ऊर्जा एंव नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने संबोधित किया। अपने संबोधन में एके शर्मा ने कहा कि करण भूषण की जीत पर उन्हे कोई शक नहीं है। वह तो बस जीत का परसेंटेज बढ़ाने आए हैं। एके शर्मा ने सांसद बृजभूषण सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हम लोग भी इनसे सीखते है। इसलिए आपका सौभाग्य है कि यहां की जनता को ऐसा होनहार सांसद मिला है। सांसद की बात को नीचे से लेकर प्रधानमंत्री तक कोई नहीं काटता है। हमें इनसे सीख लेनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी बखान किया।
उन्होने कहा कि इससे पहले तो गरीबो को कोई भी सरकार आवास, अनाज, गैस जैसी सुविधाएं नहीं दे रही थी। आज जब भाजपा सरकार ने शुरूआत की है तो सब देने की बात कह रहे है। करनैलगंज के विकास के लिए 7 करोड़ व कटरा के लिए 3 करोड़ 70 लाख दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो और भी धन दिया जाएगा। जनसभा को करनैलगंज विधायक अजय कुमार सिंह, कटरा विधायक बावन सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, लोकसभा संयोजक अकबाल बहादुर तिवारी, रामजी लाल मोदनवाल, वासुदेव सिंह, मंहत हेमंतदास ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्याभूषण द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मोहित पाण्डेय, लक्ष्मी चंद्र खेतान, डॉ परमेश्वर सिंह, अशोक सिंह, आशीष सोनी, नेहा सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पाण्डेय, नानबाबू तिवारी, करन तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी में बोले सीएम योगी- अबकी बार 400 पार, यह उद्घोष अब बना जनघोष