लखनऊ: सांस की गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, डॉक्टर अब इन उपायों से ठीक करेंगे रोग, बदला इलाज का तरीका

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पल्मोनरी पैलेटिव केयर प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला सेंटर बना केजीएमयू

लखनऊ, अमृत विचार । केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रदेश का पहला पल्मोनरी पैलेटिव केयर सेंटर बनाया गया है। केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने इस पहल की सराहना करते हुए रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग को शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में शुक्रवार को पल्मोनरी पैलेटिव केयर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त ने दी।

इस अवसर पर डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि श्वसन के गंभीर और पुराने मरीजों के लिए पल्मोनरी पैलेटिव केयर एक वरदान है। जब कोई ऐसा मरीज हमारे पास आता है, तो हमारा पहला उद्देश्य उसका इलाज करने का होता है, दूसरा उद्देश्य उसके रोग के लक्षणों पर नियंत्रण स्थापित करना, तीसरा मरीज को रोग से राहत दिलाना, चौथा उसके रोग की तीव्रता पर काबू पाना और अगर इसको रोक पाने में असमर्थता होती है तो यहाँ पर शुरू होती है पल्मोनरी पैलेटिव केयर। डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि पल्मोनरी पैलेटिव केयर एक बहुआयामी चिकित्सा पद्धति है, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, योग, प्राणायाम, दर्द का उपचार, काउंसलिंग, आहार, मानवीय संवेदना, ऑक्सीजन नेबुलाइजेशन और अन्य सहायक चिकित्सा पद्धति समावेशित है ।

इस अवसर पर पैलियम इण्डिया की अध्यक्ष और कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम की प्रोफेसर डॉ. श्री देवी वारियर ने बताया कि मरीज के इलाज के साथ-साथ उसकी और उसके परिवार की तकलीफ का निदान भी किया जाना चाहिए। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में उत्तर प्रदेश का पहला सेंटर पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन केंद्र बनाया गया है, जहां श्वसन रोगियों के लिए मुफ्त में पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

इस आयोजन में  इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड लंग डिजीजेस की डॉ. मीरा के साथ-साथ रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. आरएएस कुशवाहा, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार वर्मा एवं विभाग के सभी रेजिडेंट, पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सेंटर की टीम की उपस्थित रही। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के इसके करीब 100 प्रतिभागियों के साथ-साथ 200 से अधिक ऑनलाइन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से की भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल को अपना मान कर रखना

संबंधित समाचार