मोबाइल पर मस्त... वर्दी गायब, काम नदारद मिले कर्मचारी, एसीएम ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मुरादाबाद मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक हरीश सिंह मीना ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जहां टिकट घर और पूछताछ कार्यालय में कर्मचारी मोबाइल चलाते और बिना वर्दी में मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।

शनिवार सुबह बेगमपुरा एक्सप्रेस से उतरते ही एसीएम पूछताछ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां बैठे कर्मचारी से वर्दी के बारे में पूछा, लेकिन वह जवाब नहीं दे सका। एसीएम ने तत्काल उसकी फोटो ली। इसके बाद जनरल टिकट घर में एक महिला कर्मचारी को सीट पर बैठकर मोबाइल चलाते देखा, जिस पर चेतावनी देते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल न चलाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर मुख्य गेट के पास पानी भरा मिला। ठेकेदार स्टाफ ने बताया कि कैंटीन के अंदर पाइपलाइन लीकेज है।

एसीएम ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर तुरंत लीकेज बंद कराई, जिसे बाद में आईओडब्ल्यू कर्मचारियों ने ठीक किया। उन्होंने रिजर्वेशन, पार्सल घर सहित टिकट घरों में रजिस्टर, कंप्यूटर फीता, टिकट प्रिंट की गुणवत्ता, तत्काल फार्म व मोबाइल नंबर मिलान की स्थिति का भी परीक्षण किया। प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य के चलते धूल न उड़ सके इसके लिए नियमित पानी छिड़काव करने के निर्देश दिए। पूछताछ काउंटर के पास रात में कोई न सोने पाए, इस पर आरपीएफ को मेमो जारी करने को कहा। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसीएम दोपहर को ट्रेन से मुरादाबाद लौट गए। निरीक्षण के समय सीएमआई एसके ठाकुर, सीपीएस शिव कुमार सक्सेना सहित रेलवे स्टाफ मौजूद रहा।

 

संबंधित समाचार