शाहजहांपुर: नहाते समय नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

जैतीपुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार: अमईपुर सड़ा गांव में एक वृद्ध भैंस को लेकर बहगुल नदी के किनारे खेत पर चराने ले गया था। भीषण गर्मी की वजह से वह नदी में नहाने लगा। नहाते समय वह डूब गया। वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने तलाश की।  उसके कपड़े तथा चप्पल नदी के किनारे रखी हुई मिली। पुलिस ने गोताखोरों से तलाश कराया तो नहीं मिला। उसका शव अगले दिन नदी में उतराता हुआ मिला ।

जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव अमईपुर सड़ा निवासी 60 वर्षीय जगदीश प्रसाद ने शादी नहीं की थी और और अपने भतीजे राम नरेश के पास रहते थे। गुरुवार की दोपहर तीन बजे वह भैंसों को लेकर बहगुल नदी के किनारे खेत पर चराने के लिए आए। भैंस चर रही थी। गर्मी अधिक होने के कारण जगदीश प्रसाद ने कपड़े उतारकर नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाते समय वह नदी में डूब गए। 

भैंस शाम पांच बजे घर पहुंच गयी और वह घर नहीं पहुंचे। भतीजे राम नरेश ने कहा कि भैंस आ गया और वह कहां रुक गए है। वह परिवार वालों के साथ नदी के किनारे तलाश करने के लिए गए। नदी के किनारे उनके कपड़े तथा चप्पल रखी हुई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और जगदीश की नदी में तलाश करायी। लेकिन रात आठ बजे तक नहीं मिल। 

परिवार शुक्रवार की सुबह आठ बजे दोबारा नदी में गए तो देखा कि उनका शव नदी में उतराता हुआ एक झाड़ी के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

यह भी पढ़ें-

संबंधित समाचार