एक साथ छुट्टी पर चले गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई विमानकर्मी, 78 उड़ानें रद्द 

एक साथ छुट्टी पर चले गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई विमानकर्मी, 78 उड़ानें रद्द 

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण अपनी 78 उड़ान रद्द कर दी हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम क्षण में चालक दल के अनेक सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिलने के कारण उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों द्वारा बीमार होने की सूचना दिए जाने के कारणों को समझने के लिए कंपनी उनसे बातचीत कर रही है और टीम सक्रियता से इस मुद्दे का समाधान कर रही है। 

सूत्रों ने बताया कि चालक दल के अनेक सदस्यों ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के रूप में बीमार होने की सूचना दी है। पिछले कुछ समय से, खासतौर पर एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है। 

सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सोमवार शाम से कई विमान कर्मियों ने बीमार होने की सूचना देना शुरू कर दिया और चालक दल के सदस्यों की पर्याप्त संख्या नहीं होने की वजह से कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत अनेक हवाईअड्डों पर 78 उड़ान रद्द कर दी गई हैं। 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान जारी, जानिए क्यों हो रही दोबारा वोटिंग?