रायबरेली: वायनाड 2000 किमी माइलस्टोन पर कांग्रेस खफा, बोले छोटी मानसिकता

रायबरेली: वायनाड 2000 किमी माइलस्टोन पर कांग्रेस खफा, बोले छोटी मानसिकता

रायबरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में लोकसभा चुनाव में लड़ाई दिलचस्प हो गई है। आज जहां प्रचार थम गया है। वहीं एक वायरल वायनाड 2000 किमी माइलस्टोन चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया माइलस्टोन की तस्वीर बड़ी  तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कई जगह सड़क किनारे माइलस्टोन लगाया गया है। जिस पर अंग्रेजी में वायनाड लिखा है और उसकी दूरी 2000 किलोमीटर दिखाई जा रही है।

कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी रायबरेली के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे है। पिछली बार अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उन्होंने वायनाड के साथ रायबरेली से भी दावेदारी की है। बताते है कि रायबरेली से वायनाड की दूरी सड़क मार्ग द्वारा लगभग 2082 किलोमीटर है। इस प्रकार से जो माइलस्टोन लगाए गए हैं, उससे कहीं ना कहीं राहुल पर निशाना साधा गया है। एक प्रकार से यह संदेश दिया जा रहा है कि रायबरेली से वायनाड जाने के लिए सड़क के रास्ते 2000 किलोमीटर का सफर ही बचा है। फिलहाल इस तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। हालाकि देर रात कई जगह इन्हे हटाये जाने के भी चर्चे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि, यह एक छोटी मानसिकता वाले लोगों का काम है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: हैलो...रेप में फंसे बेटे को छुड़ाना है तो 40 हजार दो