Bareilly: ई-रिक्शा कंपनी का डीलर बनवाने के नाम पर 6 लाख हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ई-रिक्शा कंपनी का डीलर बनवाने के नाम पर युवक से 6 लाख रुपये हड़प लिए गए। रुपये वापस मांगने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। प्रेमनगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला ब्रह्मपुरा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि प्रेमनगर के शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी निवासी मोहित खंडेलवाल ने एनईयूओएन मोटर कंपनी, जो उसके पिता और पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। आरोप है कि मोहित ने ई रिक्शा कंपनी का डीलर बनाकर संजय नगर में दुकान, सर्विस सेंटर बनाकर देने व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ट्रेड कोड खुलवाने की बात कही। कहा कि जो गाड़ी बेचेंगे, उसमें बिक्री बिल से 20 प्रतिशत का मुनाफा होगा। इसपर 1 अक्टूबर को गोपाल ट्रेडर्स के खाते में ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 

17 अक्टूबर को पांच हजार रुपये लिए गए। जबकि डेढ़ लाख रुपये ट्रेड कोड खुलवाने के नाम पर लिए गए। उसके बाद चार लाख रुपये उसने बड़े भाई के खाते से डाले। आरोप है कि पैसे देने के बाद उसने गोपाल ट्रेडर्स के बिल पर तीन ई रिक्शा बेचे, जिसका कोई मुनाफा और मूलधन उसे नहीं लौटाया गया। हिसाब करने को कहा तो जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया गया। शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने मोहित खंडेलवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार