Moradabad: बीच सड़क महिला व मासूम बच्ची से मारपीट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में एक व्यक्ति बाइक से महिला और बच्ची को लेकर डिप्टी गंज की ओर जा रहा था। अचानक आरोपी ने बीच सड़क बाइक रोकी और सरेआम महिला व बच्ची से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते यह दृश्य हिंसा में बदल गया, जिसे देखकर राहगीरों और आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना का सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है।
रविवार को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में डिप्टी गंज रोड पर महिला और बच्ची के साथ मारपीट के आरोपी की दरिंदगी वायरल वीडियो में देखने को मिली। वीडियो में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी बेहद उग्र अवस्था में था। उसने न किसी की बात सुनी और न ही रोकने वालों की परवाह की। महिला और मासूम बच्ची को वह लगातार बेरहमी से पीटता रहा। कई राहगीरों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
इसी दौरान मौके पर मौजूद अन्य महिला और छोटी बच्ची के साथ भी मारपीट किए जाने की बात सामने आई। वायरल वीडियो मारपीट के दौरान पीड़ित महिला चीख-चीखकर सड़क पर आरोपी से रहम की गुहार लगाती रही। महिला की चीखें और मासूम बच्ची की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगों का दिल दहल उठा। यह पूरा घटनाक्रम किसी राहगीर द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पूरे मुरादाबाद में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक पुलिस या वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने न आने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला और मासूम बच्ची की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि कोतवाली में कोई महिला शिकायत करने नहीं आई और न ही उसके कोई परिजन आए। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति महिला और बच्ची को मार रहा है। उस व्यक्ति का चेहरा देखकर उस खोजने का प्रयास किया जा रहा है, इससे पहले कोई तहरीर और शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
