पंचायत चुनाव निषाद पार्टी मजबूती से लड़ेगी : डॉ. संजय निषाद
लखनऊ, अमृत विचार : कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निषाद पार्टी पूरी मजबूती, आत्मविश्वास और संगठित रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी तथा हर स्तर पर जनता की आवाज बनेगी।
निषाद पार्टी प्रमुख रविवार को अपने सरकारी आवास पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि निषाद समाज के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान के संघर्ष का प्रतीक है। इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए संगठनात्मक एकजुटता, अनुशासन और सक्रिय जनसंपर्क बढ़ाएं। डॉ.संजय निषाद ने कहा कि यह शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त करने तथा कार्यक्रम की रणनीति को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अब बिना थके और बिना रुके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य है- सत्ता में मजबूती से भागीदार बनकर संवैधानिक आरक्षण के अधिकार की लड़ाई को निर्णायक रूप से लड़ना और हासिल करना।
