UP : दर्दनाक हादसा...डंपर ने कार को मारी टक्कर, जलसे को संबोधित करके लौट रहे कारी समेत चार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। हरिद्वार मार्ग पर कार और डंपर की भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग किसी जलसे में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे की है, राहतपुर गांव में कारी इकबाल का जलसा चल रहा था। जलसे को खिताब ( संबोधित) करने के लिए कारी इकबाल अपने साथियों के साथ यहां पहुंचे थे। जलसा खत्म करके वह अपने साथियों संग क्रेटा कार से वापस लौट रहे थे। 

तभी बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के नजदीक हरिद्वार रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कारी इकबाल समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वालों में कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन शामिल हैं। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। नांगल थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज चालक की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार