Rampur : दो माह की बेटी को कब्जे में कर महिला के साथ तीन युवकों ने किया रेप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायत पत्र में तीन युवकों पर घर मे घुसकर उसकी विवाहित पुत्री से बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा,कि तीनों युवक उसकी पुत्री पर काफी समय से बुरी नजर रखते थे। रास्ते में आते-जाते छेड़छाड करते थे। युवकों की वजह से उसको अपनी पुत्री की पढ़ाई भी बंद करनी पड़ी। समय-समय पर इन युवकों के खिलाफ चौकी पुलिस से शिकायत की,  लेकिन इन युवको के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

पीड़िता के पिता ने अपनी लड़की की शादी कर दी। शादी होने के बाद भी इन युवकों ने युवती का पीछा नही छोड़ा। हद तो तब हो गई जब इन युवकों ने युवती के पति के सामने ही युवती से छेड़छाड़ की। जब युवती के पति ने इनका विरोध किया तब इन तीनों युवकों ने उसके दामाद के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। इसकी शिकायत पीड़ित के पिता ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने फिर भी इन युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एक सप्ताह पूर्व  अपनी दो माह की पुत्री के साथ अपने पिता के घर आई थी। 13 तारीख को युवती के पिता परिवार सहित घर से कहीं गये हुए थे। 

रात के समय लगभग 9 बजे के करीब युवती को अकेला देखकर तीनों युवक घर में घुस गये और उसकी दो माह की बेटी को अपने कब्जे में कर महिला के साथ बारी-बारी से तीनो युवकों ने दुष्कर्म किया।  किसी को बताने पर उसकी दो माह की बेटी को जान से माने की धमकी देकर भाग गए। युवती ने आप बीती अपने पिता को बताई। पिता ने सुबह को इसकी शिकायत पुलिस से की और अपनी पुत्री के साथ हुई घटना के बारे में बताया।  लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की अब पीड़ित युवती के पिता ने मोहल्ले के ही तीनों युवकों अजहरुद्दीन, फरदीन, मोहम्मद फैज, के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है

संबंधित समाचार