Mysaa: एक्शन थ्रिलर की पहली झलक... 24 दिसंबर को रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'मैसा' पहली झलक 24 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म 'मैसा' को अनफॉर्मूला फिल्म्स के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसे रवींद्र पुल्ले ने लिखा और निर्देशित किया हैये प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाने वाला है। 

मेकर्स ने फिल्म 'मैसा' का नया पोस्टर जारी किया, जिसे देखकर फैंस में एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। यह फिल्म एक फीमेल-लीड पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका फर्स्ट लुक 24 दिसंबर, 2025 को जारी किया जाएगा।

इस अपकमिंग मूवी में रश्मिका एक पावरफुल और ट्रांसफॉर्मेटिव अवतार में नजर आएंगी, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "जख्मों से ताकत तक. दर्द से मुक्ति तक।दुनिया #रिमेंबरदनेम #मैसा को याद रखेगी।

पहली झलक 24.12.25 को. रश्मिका को पहले कभी न देखे गए अंदाज़ में देखने के लिए बने रहें। " पोस्टर में रश्मिका एक दमदार और प्रभावशाली अवतार में नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में हथियार है, जबकि दूसरे हाथ में हथकड़ी। उन्होंने कुर्ता और दुपट्टा पहना है, जो खून से सना हुआ है। 


ये भी पढ़े :
James Ranson Death: 46 साल के James Ranson ने किया सुसाइड, The Wire और It Chapter Two से चर्चा में आया था एक्टर 

संबंधित समाचार