UP Panchayat elections: 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, मंगलवार को जारी होगी पुनरीक्षण सूची

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मतदाता पुनरीक्षण सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी। मतदाता 30 दिसंबर तक इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। प्रत्येक आपत्ति को निस्तारित करने के बाद छह फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद सूची में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते सप्ताह मतदाता सूची के पुनरीक्षण के आंकड़े जारी किए थे। पुनरीक्षण के दौरान 1.81 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं। 1.41 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इस तरह पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 40.19 लाख मतदाता बढ़े हैं। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं उनमें मृत, विस्थापित व डुप्लीकेट मतदाता हैं। आयोग के मुताबिक नई सूची मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी।

आयोग के अधिकारियों के अनुसार अगर किसी मतदाता को लगता है कि वह योग्य है फिर भी नाम कट गया है या फिर किसी को कुछ अपडेट करवाना है तो उनको आपत्ति दर्ज करवानी होगी। इसके लिए उन्हें 30 दिसंबर तक समय दिया जाएगा। इसके लिए वह संबंधित बीएलओ या फिर अन्य प्रशासनिक व चुनाव संंबंधी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जिस तथ्य पर आपत्ति की जाएगी उससे संबंधित साक्ष्य (दस्तावेज) भी मतदाता को उपलब्ध करवाना होगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो सुधार किया जाएगा अन्यथा सूची में कोई बदलाव नहीं होगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था
दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का समापन... बोले चंपत राय- टीम भावना से कार्य करने से मिलती है सफलता
Ayodhya News: तीन जिलों की जोड़ने वाली सड़क का दो लेन में होगा चौड़ीकरण, 53.92 करोड़ से भीटी-हैदरगंज-कूरेभार सड़क के निर्माण का प्रस्ताव
देवरिया में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़... गोलीबारी में घायल आरोपी, तीन गिरफ्तार
लखनऊ को नए साल का बड़ा तोहफा: जनवरी से घर के पास 14 नई पॉली क्लीनिक, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मिलेगा इलाज