Lucknow News: सरोजिनी नगर में SIR प्रक्रिया में पक्षपात का आरोप, सपा ने CEO को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। सपा ने भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक से मामले का तत्काल संज्ञान लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और ईआरओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के दबाव में जिला निर्वाचन अधिकारी और ईआरओ द्वारा भाजपा के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को सभी मतदान स्थलों की 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के साथ मतदेय स्थलवार व्यू एन्यूमरेशन फॉर्म डिटेल उपलब्ध कराई जा रही है, जो निर्वाचन आयोग के नियमों का खुला उल्लंघन है। इससे एसआईआर प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है, जो अत्यंत गंभीर मामला है।

उन्होंने बताया कि उसने एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले 7 जनवरी 2025 की अंतिम मतदाता सूची और 2003 की मतदाता सूची विधानसभा व मतदान स्थलवार उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दल को ये सूचियां देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद भाजपा के बीएलए को ये दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सपा का कहना है कि भाजपा के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के दबाव में जिला स्तर पर अधिकारी निष्पक्ष ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की साख प्रभावित हो रही है। ज्ञापन सौंपते समय केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह ने त्वरित कार्रवाई की मांग की।

संबंधित समाचार