दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का समापन... बोले चंपत राय- टीम भावना से कार्य करने से मिलती है सफलता
अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य रूप से हुआ। मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल और कप प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से मिल-जुलकर काम करने की भावना विकसित होती है। जब हम टीम भावना के साथ कार्य करते हैं, तभी सफलता मिलती है। खेल प्रतियोगिताएं हार-जीत के साथ आत्ममंथन और आगे बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे पढ़ाई और जीवन दोनों में संतुलन बना रहता है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को मंच देना है। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। समापन सत्र में ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, ईंट निर्माता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अतुल सिंह, प्रमुख उद्योगपति राकेश लधानी, भाजपा नेता अमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह समेत बडी संख्या में अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
आयोजित हुए विविध खेल, विजेताओं को किया गया सम्मानित
-प्रतियोगिता में वॉलीबॉल सीनियर बालिका वर्ग में डाभासेमर की टीम विजेता रही, जबकि आईएमए उपविजेता बनी। जूनियर वर्ग में भी डाभासेमर विजेता और आईएमए उपविजेता रही। सब-जूनियर बालिका वर्ग में आईएमए विजेता और श्री निर्भर सिंह इंटर कॉलेज ने उपविजेता का खिताब जीता। सीनियर बालक वर्ग में दुगवा की टीम विजेता रही, जबकि डाभासेमर उपविजेता बनी। सब-जूनियर वर्ग में ज्ञानापुर विजेता रहा, जबकि सब-जूनियर बालक वर्ग में भवदीय पब्लिक स्कूल ने विजेता का स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में इनवेटिव माइंड एकेडमी विजेता रही। शॉटपुट प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में सूरज सिंह ने प्रथम और अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दित्यांशी प्रथम और चांदनी द्वितीय रहीं। सीनियर बालक वर्ग में सागर प्रथम एवं शनि द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में नेहा ने प्रथम और सोनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
दौड़ प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालिका वर्ग में सौ मीटर में रंजना देवी, 200 एवं 400 मीटर में गीता यादव तथा 600 मीटर में आयुषी विजेता रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में अम्बिका, 200 मीटर में कोमल यादव, 400 मीटर में रचना मौर्या तथा 15 सौ मीटर में पारूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में 100 एवं 200 मीटर में खुशी, 400 मीटर में सुष्मिता यादव और 15सौ मीटर में प्रीति विजेता रहीं। बालक वर्ग में सब-जूनियर श्रेणी में सौ, दो एवं चार मीटर में आदर्श वर्मा और छह सौ मीटर में राज निषाद विजेता रहे। जूनियर वर्ग में सौ एवं दो सौ मीटर में शुभम पाल, चार सौ मीटर में श्रीयांश पाल और 15सौ मीटर में अवनीश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
