सरकार लॉन्च करेगी आयुष एप : घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं, IIT कानपुर के सहयोग से किया जाएगा तैयार
लखनऊ, अमृत विचार: आयुष चिकित्सा पद्धतियों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में योगी सरकार एक और बड़ा डिजिटल कदम उठाने जा रही है। आयुष विभाग अत्याधुनिक आयुष एप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के सहयोग से विकसित किया जाएगा। इस एप के जरिए मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी, अपॉइंटमेंट बुकिंग और आयुष विभाग से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।
सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल आयुष चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और सुगमता भी सुनिश्चित होगी। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि आयुष की सेवाएं आम नागरिकों तक सरल और सुलभ तरीके से पहुंचें। इसी उद्देश्य से आईआईटी कानपुर के साथ आयुष एप को लेकर बातचीत चल रही है।
एप के लांच होने के बाद मरीजों को आयुष अस्पतालों और केंद्रों में ओपीडी पंजीकरण के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। मोबाइल के जरिए घर बैठे ही डॉक्टर से मिलने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा। इससे समय की बचत होगी और अस्पतालों में भीड़ भी कम होगी। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज के इलाकों से आने वाले मरीजों के लिए काफी राहत देने वाली साबित होगी।
