Bareilly: खुलेआम गोली चलाने का वीडियो वायरल...शिकायत के बाद तलाश शुरू
बरेली, अमृत विचार। एक युवक का खुलेआम गोली चलाने का वीडियो वायरल हो गया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवक ने असलहे से खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बिना किसी खौफ के गोली चलाता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले युवक पर इज्जतनगर थाने में पहले से भी रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें वह अब तक फरार चल रहा है। वह फरीदापुर चौधरी गांव का रहने वाला है। शिकायत के बाद इज्जतनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
