बरेली: जिला अस्पताल के सभी वार्डों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, दिए निर्देश

एडीएसआईसी ने किया निरीक्षण, स्टाफ के साथ ही अप्रिय घटनाओं पर भी रहेगी नजर

बरेली: जिला अस्पताल के सभी वार्डों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, दिए निर्देश

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी वार्डों में भी कैमरे लगेंगे। शुक्रवार को जिला अस्पताल की एडीएसआईसी ने बच्चा वार्ड, इमरजेंसी, फीमेल सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया। यहां पर कैमरे लगाने के संंबंध में मातहतों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

कई बार हो चुकी हैं अप्रिय घटनाएं
जिला अस्पताल में अभी तक एडीएसआईसी कार्यालय और इमरजेंसी में ही अभी तक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पूरे परिसर में कैमरे न होने से पहले कई बार अप्रिय घटनाएं हो चुकी है। कई मरीजों के वाहन भी चोरी हो चुके है। इसके साथ ही वार्डों से मरीजों और तीमारदारों के मोबाइल और पर्स चोरी के मामले भी हो चुके हैं। कैमरे लग जाने से वार्डों में भी निगरानी रहेगी।

इसके साथ ही समय पर ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले और लापरवाह कर्मचारियों की मनमानी की भी पूरी निगरानी हो सकेगी। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जल्द ही परिसर और वार्डों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के साले सद्दाम का एक और वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस