बरेली: दो दिन 30 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

किसान आंदोलन की वजह से 20 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। किसान आंदोलन की वजह से मंगलवार को भी 20 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। गंगा सतलुज एक्सप्रेस 10 घंटे से अधिक की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। रेलवे ने बुधवार और बृहस्पतिवार को 30 से अधिक ट्रेनों के पंजाब में डायवर्ट होने की वजह से प्रभावित होने की जानकारी दी है।

पंजाब-हरियाणा बार्डर के शंभू स्टेशन पर करीब 20 दिन से किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मंगलवार को 13152 सियालदह एक्सप्रेस 9 घंटे 18 मिनट, 14618 जनसेवा 4 घंटे 39 मिनट, 13006 पंजाब मेल 3 घंटे 16 मिनट, 13308 गंगा सतलुज 10 घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

ये भी पढ़ें- बरेली: सक्रिय नहीं रहे भाजपा के पन्ना प्रमुख, सपा के एजेंट ही नहीं

संबंधित समाचार