
Kanpur: ड्राइंग ने रोका मेट्रो के दूसरे फेस के जमीन अधिग्रहण का काम, विजय नगर से शास्त्री नगर के बीच होना है काम
कानपुर में ड्राइंग ने रोका मेट्रो के दूसरे फेस के जमीन अधिग्रहण का काम।
कानपुर में ड्राइंग ने मेट्रो के दूसरे फेस के जमीन अधिग्रहण का काम रोका। विजय नगर से शास्त्री नगर के बीच मेट्रो को काम शुरू करना है।
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर (सीएसए से बर्रा आठ) का काम शुरू करने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। विजय नगर से शास्त्री नगर के बीच शुरू होने वाले कार्य के लिए जमीन हस्तांतरित न होने से काम में देरी हो रही है। दरअसल, यहां जमीन हस्तांतरित करने के लिए मेट्रो प्रशासन ने नगर निगम को पत्र लिखा था, लेकिन मेट्रो कार्य की ड्राइंग न होने की वजह से नगर निगम ने कहा है कि जब तक ड्राइंग नहीं होगी तब तक जमीन को कार्य के लिए हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है।
दूसरे कॉरिडोर में कृषि विश्ववविद्यालय (सीएसए) नवाबगंज से दक्षिण में बर्रा आठ तक एलिवेटेड और भूमिगत मिलाकर कुल आठ स्टेशन बनने हैं। जिसमें पहला स्टेशन कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) एलिवेटेड होगा इसके आगे रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया भूमिगत स्टेशन बनने हैं। तीन भूमिगत रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए पूर्व में टेंडर मांगे गए थे।
जिसमें 10 कंपनियों ने भाग लिया है। जिसकी बिट कम होगी वह कंपनी काम शुरू करेगी। यूपीएमआरसी के उप-महाप्रबंधक जनसंपर्क, पंचानन मिश्रा के अनुसार सितंबर से दूसरे चरण का काम भी शुरू होने हैं।
विजय नगर से शास्त्री नगर के बीच में भी मेट्रो के दूसरे चरण काम होना है। इसके लिए मेट्रो को जमीन को बैरीकेडिंग लगाकर घेरना है। काम जल्द शुरू हो इसलिये मेट्रो ने नगर निगम को पत्र लिखकर कहा कि यहां काम को शीघ्र शुरू करना है।
इसलिये प्रस्तावित जमीन को मेट्रो का हस्तांतरित कर दी जाये। इसपर नगर निगम ने कहा है कि प्रतावित स्थल की ड्राइंग न होने की वजह से जमीन को स्थानांतरित नहीं, किया जा सकता है। नगर निगम मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने कहा है कि ड्राइंग भेजें, ताकि जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही की जा सके।
2500 करोड़ रुपये से निर्माण
दूसरा कॉरिडोर 8.6 किलोमीटर है। जिसमें कुल आठ स्टेशन हैं। इस सेक्शन में पांच एलिवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन बनाने में मेट्रो प्रशासन लगभग 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगा। सेक्शन में कृषि विश्वविद्यालय सीएसए, विजय नगर, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
Comment List