बरेली: परीक्षा से पहले उपचारात्मक कक्षाओं से कमजोर छात्रों की पढ़ाई का उपचार

बरेली: परीक्षा से पहले उपचारात्मक कक्षाओं से कमजोर छात्रों की पढ़ाई का उपचार

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में कमजोर छात्र भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए स्कूलों में उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

इससे पहले 10 वीं और 12 वीं के कमजोर छात्रों का चयन विषय अध्यापक करेंगे। उपचारात्मक कक्षा के तहत अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी समेत सभी प्रमुख विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।

जनवरी में माध्यमिक विद्यालयों में इन उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि उपचारात्मक कक्षाएं कार्यालय परिक्षेत्र के सभी जनपदों में संचालित कराई जाएंगी। इस संबंध में शासन के निर्देशों से विभागीय अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच संपन्न कराई जाएंगी ।