Banda News: बांदा-फतेहपुर को जोड़ने वाले यमुना पुल बेंदाघाट से छोटे वाहनों का आवागमन जारी

बांदा-फतेहपुर को जोड़ने वाले यमुना पुल बेंदाघाट से छोटे वाहनों का आवागमन जारी

Banda News: बांदा-फतेहपुर को जोड़ने वाले यमुना पुल बेंदाघाट से छोटे वाहनों का आवागमन जारी

बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से हरी झंडी मिलने के बाद बेंदाघाट यमुना पुल पर आज से हल्के वाहनों को अनुमति दे दी है। अब बाइक, कार, टेंपो, रोडवेज व प्राइवेट गांवों बसे यहां से गुजर सकेंगे। 

बांदा-फतेहपुर के बीच में यमुना नदी पर बना दशकों पुराना पुल ओवरलोड वाहनों के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर डीएम ने अप्रैल 2023 में इस पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करा दिया था। नेशनल हाईवे की शाखा रायबरेली व दिल्ली से आए इंजीनियरों ने सयुक्त रूप से जांच कर बेंदा घाट यमुना पुल पर भारी मरम्मत की जरूरत बताई थी। एक जुलाई 2023 से पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। 

सितंबर से सभी तरह वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। फतेहपुर कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, दिल्ली आदि महानगरों को जाने में वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। फतेहपुर व कानपुर के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बहुआ-ललौली चिल्ला होकर व गाजीपुर से औगासी होकर बांदा-चित्रकूट, महोबा तथा बांदा से लखनऊ प्रयागराज बनारस कानपुर आदि शहरों को जाने वाले वाहनों को चिल्ला या बबेरू औगासी होकर रूट डायवर्ट किया गया था। 

बसों के आवागमन बंद हो जाने के कारण बेंदा, अमली कौर, जलालपुर, माचा, जौहरपुर, भुजरख, लोहारी,छापर, खाँडा, जरिया, दतरौली, जसईपुर, टोलिया, गौरा, धौसड़ आदि दर्जनों गांवों के लोगों को बांदा चित्रकूट, मध्य प्रदेश, मधेया,रेडीमेड कानपुर, लखनऊ प्रयागराज बनारस की यात्रा करना बहुत कठिन हो गया था। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 में शुक्रवार से हलके वाहनों को निकलने की अनुमति दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- Ganga Barrage Accident: बैराज में फिर सामने आई रफ्तार की मार… कार ने साइकिलिंग कर रहे वृद्ध को रौंदा, मौत