हल्द्वानी: दंगे में शामिल यूथ कांग्रेस के नेता समेत 14 और दंगाई सलाखों के पीछे

हल्द्वानी: दंगे में शामिल यूथ कांग्रेस के नेता समेत 14 और दंगाई सलाखों के पीछे

हल्द्वानी, अमृत विचार। दंगाइयों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार तक 44 दंगाइयों को सलाखों के पीछे भेजने वाली पुलिस ने शनिवार को यूथ कांग्रेस के नेता समेत 14 और दंगाई गिरफ्तार कर लिए। इसमें मुखानी थाने की गाड़ी फूंकने और पीएसी जवान से लूट करने वाले दंगाई भी शामिल हैं।

गिरफ्तार दंगाइयों में तीन ऐसे नाम भी हैं, जिनकी संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। पुलिस जल्द ही और बड़ी गिरफ्तारियों का दावा कर रही है। अब तक पुलिस 58 दंगाई सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, बनभूलपुरा दंगे के मामले में बनभूलपुरा पुलिस, नगर निगम और मुखानी थाने की ओर से तीन मुकदमे दर्ज कराए गए थे। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के घर में दबिश दी गई।

बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज मामले में पुलिस ने शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा (नामजद), यूथ कांग्रेस का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शाहजी मस्जिद के पास गौजाजाली (नामजद), जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाड़ी के पास लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा (नामजद), शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती वार्ड नंबर 25 बनभूलपुरा, मौ. दानिश पुत्र मौ. नईम निवासी लाइन नंबर 14 वार्ड 23 हैं। इनमें से शारिक और मो. दानिश घटना के दिन पीएसी जवान से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की और सरकारी मैगजीन लूट कर फरार हो गए थे। मैगजीन आरोपियों से बरामद कर ली गई है। 

वहीं मुखानी थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन में आग लगाने वाले मो. फैजान पुत्र अनीश अहमद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 26 मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा और शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मो. अशफाक निवासी निकट दुर्गा मन्दिर इन्द्रानगर बनभूलपुरा के साथ सलीम मिकरानी पुत्र मो. आशिफ निवासी वार्ड नंबर 25 लाल स्कूल के पास नई बस्ती बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने घटना के दिन पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने वाले फैजान के घर से 4 पेट्रोल बम भी बरामद किए हैं। फैजान और शहजाद ने दंगे के दौरान पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगा दी थी। 

इनके अलावा पुलिस ने अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती काबी मस्जिद के पास गोपाल मंदिर बनभूलपुरा, मो. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 36 बनभूलपुरा, हैदर पुत्र मो. उमर निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 मुस्तफा सटोरिया के घर के पास बनभूलपुरा, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर बनभूलपुरा और फहद पुत्र शफीक मियां निवासी लाइन नंबर 10 आजाद नगर बनभूलपुरा हैं।