काशीपुर: तमंचे के बल पर दो युवतियों को बाइक पर बैठाकर ले जाने की कहानी में आया ट्विस्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। बीते दिन काशीपुर में युवती को तमंचे की नोक पर बाइक पर बैठाकर ले जाने के मामले का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि बाइक सवार युवती का पूर्व मंगेतर है, जो उसके परिजनों के कहने पर उसे खोजने के लिए निकला था। मौसी के घर जाने से आनाकानी करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की थी। वहीं युवती के परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर देने से इंकार कर दिया है

बिजनौर के थाना नजीमाबाद निवासी एक युवती का रिश्ता छह माह पूर्व मोहल्ला महेशपुरा निवासी विकास पाल के साथ हुआ था। बाद में रिश्ता टूट गया। काशीपुर में युवती की मौसी और सहेली भी रहती है। गुरुवार को युवती कोटद्वार की एक शादी में काशीपुर आई थी। इसी दौरान उसका फोन स्विच आफ हो गया।

संपर्क न हो पाने के कारण परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने युवती के पूर्व मंगेतर को फोनकर उसके बारे में पूछा। बताया कि वह काशीपुर में एक शादी में गई थी। युवती को खोजने के लिए विकास अपनी अपाचे बाइक लेकर निकला। स्टेडियम के पास युवती उसे अपनी सहेली के साथ सड़क पर टहलते हुए मिल गई। युवक ने उसे डांटा और मौसी के घर छोड़ने की बात कही।

युवती के इंकार करने पर विकास ने उसे दो तीन थप्पड़ मारे और अंटी से तमंचा निकालकर धमकाकर बाइक पर बैठा लिया। उसकी सहेली भी बाइक पर बैठकर चली गई। घटना की फुटेज वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एएसपी अभय सिंह ने अपहरण की आशंका के मद्देनजर पुलिस टीम गठित की।

पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक के नबंर से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। शनिवार की सुबह दोनों युवतियों के परिजन उन्हें लेकर कटोराताल चौकी पहुंचें। उनका कहना था कि विकास ने युवती को सुरक्षित प्रभात कालोनी में रहने वाली उसकी मौसी और सहेली को उसके घर पहुंचा दिया था।

डराने धमकाने के पीछे उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस तमंचा दिखाने वाले विकास की तलाश में जुटी है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि युवती को तमंचा दिखाने के मामले में विकास की तलाश की जा रही है। अगर अवैध तमंचा हुआतो आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। शस्त्र लाईसेंसी होने की दशा में उसके निरस्तिकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

संबंधित समाचार